Infinix Zero 40 5G Launch In India on September 18: Infinix Zero 40 5G 18 सितंबर को भारत में होरा है लॉन्च

Infinix Zero 40 5G हाल ही में ग्लोबल बाजार में लॉन्च हो चुका है। अब इसे भारती बाजार में लाया जा रहा है। Infinix के स्मार्टफोन को लोग काफी पसंद करते हैं। इसकी सबसे खास वजह उसकी किफायती कीमत और धांसू स्पेसिफिकेशन का होना है। चलिए जानते हैं Infinix Zero 40 5G Specifications के बारे में।

Infinix Zero 40 5G Launch In India
Infinix Zero 40 5G

Infinix Zero 40 5G Specifications (Expected)

Infinix Zero 40 5G Specifications की बात करें तो इस स्मार्टफोन पर Media Tek Dimensity 8200 का प्रोसेसर लगाया गया है। जो 12GB तक RAM और 512 तक स्टोरेज के साथ होगा। इस स्मार्टफोन में काफी पावरफूल परफॉर्मेंस देखने को मिल सकता है।

Infinix Zero 40 5G ग्लोबल वेरिएंट 6.78 इंच 3D कर्व्ड AMOLED डिसप्ले से लैस है। यह स्मार्टफोम Android 14 UI पर चलता है। Infinix Zero 40 5G बेहतरीन और दमदार स्पेसिफिकेशन के साथ AI फीचर्स से भी लैस है। इस बेहतरीन स्मार्टफोन में AI Eraser का फीचर दिया गया है, जिसके जरिए यूजर किसी भी ऑब्जेक्ट को सिर्फ एक क्लिक में रिमूव कर सकते हैं।

Infinix Zero 40 5G Specifications
Image Source Infinix
SpecificationDetails
Display6.78-inch 3D curved AMOLED, 144Hz refresh rate, 1,300 nits brightness
Processor & RAMMediaTek Dimensity 8200, up to 24GB dynamic RAM
StorageUp to 512GB onboard storage
OSAndroid 14-based Infinix UI
Rear Cameras108MP primary, 50MP ultra-wide
Front Camera50MP selfie shooter
Battery5,000mAh with 45W wired, 20W wireless fast charging
Special FeaturesGoPro mode for connecting GoPro devices
Zero 40 5G Specification

Infinix Zero 40 5G Launch Date in India

एक रिपोर्ट के अनुसार Infinix Zero 40 5G Launch Date का खुलासा हुआ है, जिसमे कहा गया है कि Zero 40 5G 18 September को भारत में दोपहर 12 बजे लॉन्च किया जाएगा। डिवाइस के लॉन्च के बाद इसे ऑनलाइन शॉपिंग Flipkart और Amazon पर खरीदारी की जा सकती हे।

यह भी पढ़ें Upcoming Oppo K-Series Mobile

Infinix Zero 40 5G Camera

Zero 40 5G के कैमेरा की बात की जाए तो, इस स्मार्टफोन में OIS के साथ 108MP का प्राइमरी कैमरा शामिल होगा। और साथ ही 50MP का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस होने की खबर है।

Infinix Zero 40 5G Flipkart
Infinix Zero 40 5G Battery

भारत में आने वाले इंफिनिक्स Zero 40 5G स्मार्टफोन Rock Black, Moving Titanium, और Voilet Garden कलर के साथ होगा। अगर बैटरी की बात की जाए तो, इस फोन में 5000 mAh का बैटरी दिया गया है, जो 45W के फास्ट चार्जिग को स्पोर्ट करता है

Video Review

Amit Technology YouTube channel

Leave a Comment