OnePlus Nord Buds 3 Launched Under Rs 3000: सिंगल चार्ज में चलेगी 43 घंटे तक बैटरी

OnePlus Nord Buds 3 Launch Price and Features: चाइनीज कंपनी OnePlus ने अपने एक नए इयरबड्स OnePlus Nord Buds 3 को लॉन्च कर दिया है। अगर आप भी शानदार क्वाल्टी वाले एरबड्स खरीदना चाहते है तो , OnePlus Nord Buds 3 आप के लिए बेहतरीन एरबड्स है जिसमें आप को ANC का भी स्पोर्ट मिल रहा है। कंपनी का दावा है कि यह इयरबड्स 43 घंटे की बैटरी लाइफ के साथ बढ़िया साउंड क्वालिटी के साथ आता है। आई जानते हैं इसकी क़ीमत और फीचर्स के बारे में, क्या है और खास।

OnePlus Nord Buds 3 Price

OnePlus Nord Buds 3 Features

OnePlus के नए बड्स में 32 dB ANC का स्पोर्ट दिया गया है, और उसमे भी दो अलग अलग मोड्स मिलते हैं। इसमें ट्रांसप्रेंसी और नॉइस रिडेक्शन मोड मिलते हैं। कंपनी का दावा है कि जिसकी वजह से आसपास का शोर को सुनाई नहीं देगा। इसके अलावा AI कॉल फीचर भी है।

धूल और पसीने से बचाने के लिए ये IP55 रेटिंग के साथ आ रहे हैं । Nord Buds 3 का साइज 29.99 ×20.30×23.87mm और वजन लगभग 4.2 ग्राम का है।

OnePlus Nord Buds 3

यहां भी पढ़ें। Upcoming Oppo K-Series

10 मिनट के चार्ज में 11 घंटे चलेगा

OnePlus का दावा है कि इन इयरफोन की बैटरी 43 घंटे तक चलेगी। यह ऐक्टिव नॉइस कैंसलेशन डिसेबल होने पर सिंगल चार्ज पर 12 घंटे तक प्लेबैक देता है, और चार्जिंग केस के साथ 43 घंटे का टाइम देता है । इन इयरबड्स में 58 mAh की बैटरी और चेजिंग केस में 440 mAh की बैटरी USB Type C चार्जिंग पोर्ट के साथ दी गई है। वहीं यह फास्ट चार्जिग सिर्फ 10 मिनट के चार्ज के बाद 10 घंटे का प्लेबैक देती है।

Digit Hindi YouTube Channel

OnePlus Nord Buds 3 Price in India

OnePlus Nord Buds 3 की कीमत 2,299 रूपए से शुरू होती है। ऑफर के तहत इन्हें 1,800 रुपए में खरीदा जा सकता है। इस नए बड्स की सेल 20 सितंबर से शुरू होगी। इन्हे Amazon, Flipkart, Croma जैसे प्लेटफार्म से खरीदा जा सकता है। ग्राहक को ICICI बैंक और One Card क्रेडिट कार्ड पर 200 रूपए का डिस्काउंट भी मिल सकता है।

Leave a Comment