Redmi Note 14 Series Leaks : नई तकनीक और फीचर्स का धमाका

Redmi Note 14 5G Series Leaks: Redmi ने अपने नए स्मार्टफोन Redmi Note 14 Series को पेश किया है, जो तकनीकी innovation और किफयती कीमत का बेहतरीन मिश्रन है। यह स्मार्टफोन काफी समय से चर्चे में है। Redmi Note 14 Series के तहत Redmi Note 14 5G, Redmi Note 14 Pro 5G aur Redmi Note 14 Pro 5G को लॉन्च किया जासकता है। आए विस्तार से इस स्मार्टफोन के बारे जानते हैं ।

Redmi Note 14 Series Leaks
Photo Credit: Redmi

Redmi Note 14 Series Leak Specifications

Redmi Note 14 में रिपोर्ट्स के अनुसार 1.5AMOLED डिस्प्ले मिल सकता है। यह 50MP ट्रिपल रियर कैमरा के साथ आ सकता है। फोन में प्रोसेसिंग के लिए Media Tek Dimensity 6100+ चिपसेट दिया जा सकता है। Redmi Note 14 Series को धुल और पानी से बचाओ के लिए IP68 रेटिंग के साथ लॉन्च किया जा सकता है।

FeatureDetails
Display 1.5K AMOLED Display
Camera
50MP Triple Rear Camera Setup
Processor Media Tek Dimensity 6100+ Chipset
यहां भी पढ़ें। OnePlus 13 Launch date confirmed

Redmi Note 14 5G Price

Redmi Note 14 5G Series की कीमत बेहद competitive रखी गई है। उम्मीद है कि स्मार्टफोन की शुरूआती कीमत 20,000 से कम की होगी।

Redmi Note 14 Pro Price and Features

Specifications की बात करें तो इस स्मार्टफोन में 1.5K AMOLED स्क्रीन मिल सकती है। फोन में snapdragon 7S Gen 3 Processor मिल सकता है। यह फोन 90W चार्जिंग को स्पोर्ट करता है। अगर अफवाहों की मानें तो फोन में 50MP का प्राइमरी लेंस, एक अल्ट्रावाइड लेंस और एक टेलीफोटो लेंस हो सकता है। अगर वहीं कीमत की बात करें तो , उम्मीद की जरही है इस फोन की कीमत 27, 000 से 28,000 रुपए के आस पास होगी।

FeatureDetails
Camera ModuleSquare Camera Module
Display1.5K AMOLED Screen
ProcessorSnapdragon 7s Gen 3
Camera Setup50MP Primary, Ultra-wide, Telephoto
ChargingSupports 90W Charging
Estimated Price₹27,000 to ₹28,000
Redme Note 14 Pro
Trakin Tech YouTube channel

Leave a Comment