Samsung Galaxy M15 5G Prime Edition Price in India: 50MP कैमरे के साथ मिलेगी दमदार बैटरी

Samsung Galaxy M15 5G Prime Edition Price: अगर आप एक बेहतरीन स्मार्टफोन की तलाश में हैं तो खुस हो जाइए क्यूंकि सैमसंग ने अपना नया बजट स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है। Samsung Galaxy M15 5G Prime Edition की खासियत की बात की जाए तो इस फोन में Media Tek Dimensity प्रोसेसर, और 6000mAh की बैटरी दी गई है। आइए आप को इस ब्लॉग में इस फोन के स्पेसिफिकेशन और कीमत के बारे में विस्तार से बताते हैं।

Samsung Galaxy M15 5G Prime Edition Specifications

Samsung Galaxy M15 5G Prime Edition में 6.5 इंच का फूल HD (1,080 x 2,340) पिक्सल सुपर AMOLED डिस्प्ले दिया गया है, जिसमें 90Hz का रिफ्रेश रेट दिया गया है। इस डिवाइस में Media Tek Dimensity 6100 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है। यह स्मार्टफोन 4GB,6GB और 8GB रैम के साथ आता है। साथ ही 128GB स्टोरेज मिलता है। फोन Ondroid 14 One UI 6 पर काम करता है।

Samsung Galaxy M15 5G Prime Edition Price
Image Credit: Samsung
SpecificationDetails
Display 6.5-inch FHD+ Super AMOLED, 90Hz refresh rate
Processor MediaTek Dimensity 6100+, Mali-G57 MC2, up to 8GB virtual RAM
Software Android 14 with One UI 6, 4 years of upgrades, 5 years security
Battery & Charging 6,000mAh, 25W fast charging
यहां भी पढ़ें। Samsung Galaxy A16 5G Specifications

Samsung Galaxy M15 5G Prime Edition Camera

Samsung Galaxy M15 5G Prime Edition के कैमरा की बात की जाए तो इस फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। जिसमें 50MG का प्राइमरी सेंसर,5MP का सेकेंडरी और 2MP सेंसर दिया गया है। वहीं सेल्फी के लिए फ्रंट में 13MP का कैमेरा सेंसर दिया गया है।

Technical Guruji

Samsung Galaxy M15 5G Prime Edition Battery

Samsung के इस Samsung Galaxy M15 5G Prime Edition फोन में 6000mAh की बड़ी पावरफुल बैटरी दी गई है , जो एक बार चार्ज करने पर पूरा दिन चल सकती है।

Samsung Galaxy M15 5G Prime Edition Price in India

Samsung Galaxy M15 5G Prime Edition की कीमत की बात की जाए तो सबसे पहले ये जानना जरूरी है की यह फोन भारती बाजार में तीन स्टोरेज वेरिएंट में लॉन्च लिया गया है। 4GB+128 मॉडल की कीमत 10,999 रूपये है, वहीं 6GB+128GB मॉडल की कीमत 11,999 रूपये और 8GB+128GB मॉडल की कीमत 13,499 रूपये है। आप इसे कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट के इलावा Amazon और Flipkart जैसे प्लेटफार्म से खरीद सकते हैं।

VariantPrice
4GB + 128GBRs 10,999
6GB + 128GBRs 11,999
8GB + 128GBRs 13,499
Samsung Galaxy M15 5G Prime Edition Price

Leave a Comment