Honor X9c : अगर आप एक मजबूत और टिकाऊ फोन खरीदना चाहते हैं तो थोड़ा इंतजार करें क्यूंकि Honor ने बहुत जल्द मलेशिया में Honor X9c लॉन्च करने का फैसला लिया है। चलिए जानते हैं उसके बारे में कंपनी ने किया बताया है।
Honor X9c बहुत जल्द होगा लॉन्च
ऑनर ने मलेशिया में एक शक्तिशाली स्मार्टफोन को लॉन्च करने का एलान किया है, बताया जा रहा है की यह फोन सबसे मजबूत होगा। कंपनी द्वारा टीज के अनुसार इस फोन का नाम Honor X9c हो सकता है। लीक के अनुसार बाजार में मौजूद Honor X9 का अपग्रेड मॉडल होसकता है। हालांकि कंपनी ने अभी इस फोन के बारे में और जानकारी नहीं दी है। आप को बता दें कि Honor X9b को फरवरी में भारत में लॉन्च लिया गया था। हो सकता है Honor X9c में Honor X9b जैसे फीचर्स दिए गए हों।
यहां भी पढ़ें । Xiaomi 15 Series Launch Date Confirmed
Honor X9b specifications
Honor X9c में हो सकता है Honor X9b जैसा फीचर्स, चलिए जानते हैं X9b के स्पेसिफिकेशन के बारे में।
डिस्प्ले
ऑनर X9b में 6.78 इंच का 1.5K कर्व्ड AMOLED स्क्रीन दिया गया है , जिसका रिफ्रेश रेट 128Hz है, और रेजोल्यूशन 1200×2652 पिक्सल्स है। इस फोन में अल्ट्रा बाउंस एंटी ड्रॉप डिस्प्ले है।
फोन में snapdragon 6 Gen 1 चिपसेट दीया गया है। जिसे 8GB LPDDR4X RAM और 256GB UFS स्टोरेज से जोड़ा गया है।
कैमरा
कहीं कैमेरा की बात की जाए तो फोटोग्राफी के लिए ट्रिपल रियर कैमेरा सेटअप दिया गया है जिसमें 108MP का प्राइमरी कैमेरा,5MP का वाइड एंगल लेंस, और 2MP का माइक्रो कैमेरा शामिल है ।
बैटरी ओर चार्जिंग
फोन में फास्ट चार्जिंग के लिए 35W चार्जिंग स्पोर्ट के साथ 5800mAh की बैटरी दी गई है जो पूरे दिन चलने के लिऐ काफी है। जिससे यूजर्स अपना हर काम आसानी से कर सकते हैं। और इस फोन में USB Type C का स्पोर्ट दीया गया है।
Honor X9b Price In India
Model | Price |
Honor X9b (8GB RAM, 256GB) – मिडनाइट ब्लैक | ₹ 21,890 |
Honor X9b (8GB RAM, 256GB) – सनराइज़ ऑरेंज | ₹ 21,999 |