Apple iphone 17 Leaks:Apple हर साल अपनी नई आइफोन सीरीज के साथ तकनीक की दुनियां में हलचल मचाता है। इस बार iphone 17 series ने यूजर्स के बीच एक नई चर्चा को जनम दिया है। खबर आ रही है की Apple iPhone 17 में एक नई टेक्नोलॉजी डिसप्ले का इस्तेमाल हो सकता है , जिससे फोन काफी स्लिम दिखे गा। चलिए जानते हैं विस्तार से…
Apple iphone 17 Leaks Details
Apple iphone 17 Leaks: अभी सितंबर में iphone 16 लॉन्च हुआ था जो आपने शानदार फीचर्स को लेकर काफी चरचे में है , जो लोगों को काफी पसंद भी है। लीक्स के मानें तो ताइवानी कंपनी Novatek ने एक नई टेक्नोलॉजी OLED डिसप्ले का निर्माण किया है, जो iphone 17 में इस्तेमाल हो सकता है। जिससे फोन का डिजाइन काफी पतला दिखे गा।
हालांकि अभी यह कन्फर्म नही हुआ है की Apple iphone 17 series के लिऐ इस नई टेक्नोलॉजी डिस्प्ले का इस्तेमाल करेगी या नहीं , लेकिन खबर है की Apple यह टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल दूसरे प्रोडक्ट्स पर ट्राई कर सकती है।इस नई टेक्नोलॉजी का नाम Touch and Display Driver r Integration है।
Apple iphone 17 में सिंगल बटन का दावा!
एक टिप्स्टर ने दावा किया है की Apple iphone 17 में नया बटन एक्शन और वॉल्यूम दोनों का काम करेगा। लीक्स के अनुसार इस बटन से वॉल्यूम , रिंगटोन और फंक्शन कंट्रोल किए जा सकते हैं। देखना यह है की किया वाकई यह बात सच साबित होती है। और iphone 17 series में नया बटन शामिल होगा?