Vivo X200 Series में मिलेगा जबरदस्त कैमरा सेटअप: कंपनी ने किया खुलासा

Vivo अपने नए स्मार्टफोन Vivo X200 Series को चीन में अधिकारिक तौर पर लॉन्च करने जा रहा है। वीवो X200 टेक्नोलोजी की दुनिया में एक लहर पैदा करने वाला है, माना जा रहा है की यह एक शक्तिशाली स्मार्टफोन होगा। सीरीज के तहत तीन स्मार्टफोन Vivo X200, Vivo X200 Pro, X200 Pro Mini आने वाले हैं। लॉन्चिंग से पहले बहुत से फीचर आउट हो गए हैं, अब कंपनी ने कैमरा डिटेल्स भी बता दिया है। चलिए इस स्मार्टफोन के बारे में विस्तार से जानकारी देते हैं।

Vivo X200 Series Details

Vivo X200 Series में Media Tek Dimensity 9400 प्रोसेसर दिया जायेगा, जो तेज और परभावी परफॉरमेंस पैदा करता है। यह प्रोसेसर मल्टीटास्किंग, गेमिंग के लिऐ काफी शक्तिशाली है। यह सब सीरीज Zeiss Wale ऑप्टिकल को स्पोर्ट केरंगे।

Vivo X200 Series में गज़ब का कैमरा एक्सपीरियंस मिलने वाला है। यह तीनों फोन फ्लैट फ्रेम और गोल आकार कैमरा मॉड्यूल के साथ आएंगे। फोन में टेलीफोटो सुपर स्टेज मोड़ दिया जायेगा ।

Vivo X200 Series Launch Soon
Vivo X200 Series Photo

एक रिपोर्ट के अनुसार प्रो मॉडल में नया Sony LYT-818 50MP का कैमरा दिया जायेगा। और Mini मॉडल Iphone 16 Pro से पतला होगा, ओर साथ ही इसमें 5700 mAh की बड़ी बैटरी होगी।

Vivo X200 Pro और Vivo X200 Pro Mini की फोटो सामने आई है। जिसमें कलर और डिजाइन देखा जा सकता है।वीवो x200 ब्लैक, ब्लू, व्हाइट और ग्रे कलर ऑप्शन के साथ आएगा। वहीं X 200 Pro मिनी को ब्लैक, ग्रीन, पिंक और व्हाइट कलर ऑप्शन के साथ लॉन्च किया जायेगा।

Vivo X200 Series Price: जहां तक कीमत की बात है तो Vivo X200 Series को ¥3,999 चीनी रूपए से ¥6,199 चीनी रूपए तक लॉन्च किया जा सकता है।

यहां भी पढ़ें। OPPO Find X8 Series Launching Soon

इस सीरीज के बारे में अभी इतनी ही जानकारी हासिल हुए है। आने वाले कुछ दिनों में कंपनी और भी स्पेसिफिकेशन की जानकारी दे सकती है। तब तक के लिऐ वेट करें। Thanks

Leave a Comment