OnePlus 13 Design Specifications Leaked: लॉन्च से पहले आ गई नई जानकारियां!

OnePlus 13 Design :OnePlus एक बार फिर अपना नया स्मार्टफोन OnePlus 13 फ्लैगशिप लॉन्च करने की तयारी में है। लीक के अनुसार चीनी बाज़ार में 21 अक्टूबर को लॉन्च किया जा सकता है। चीनी सोशल मीडिया साइट Weibo पर वन प्लस 13 की कुछ तस्वीर लीक हुई है, जिससे फोन की डिजाइन लीक्स हो गई है। चलिए इस फोन के बारे में विस्तार से जानते हैं।

OnePlus 13 Design

OnePlus 13 में बहुत ही मामूली बदलाव देखने को मिलेगा। Weibo लीक के अनुसार इस फोन में कैमरा डिजाइन में बदलाव देखा जा सकता है। जो OnePlus 12 के मुकाबले अलग नज़र आ रहा है। फोन का रियर कैमरा आइलैंड गोल आकार में दिया गया है। जो OnePlus 12 के मुकाबले में फ्रेम से अलग है। वहीं कैमरा पैनल से अलग “H” लोगो लगाया गया है। वहीं लीक फोटो के अनुसार इस फोन को दो रंगों में देखा गया है।

OnePlus 13 Design के स्पेसिफिकेशन

OnePlus 13 में 6.82 इंच का 2K BOE 10 बिट LTPO माइक्रो कवर्ड डिस्प्ले जो पंच होल कटआइट के साथ आने की उम्मीद है। इसपर 120Hz रिफ्रेश रेट स्पोर्ट करेगा।

वहीं प्रोसेसर की बात की जाए तो इसमें Qualcomm Snapdragen 8 Elite चिपसेट दिया जायेगा। जो तेज और कुशल प्रदर्शन देता है। वहीं फोन की मैमोरी की बात की जाए तो 24GB तल RAM और 512GB तल इंटरनल स्टोरेज मिलने की उम्मीद है।

यहां भी पढ़ें । Redmi A 4 5G With Snapdragon S4 लॉन्च।

रियर कैमरा सेटअप

OnePlus 13 में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया जायेगा, जिसमें 50MP का Sony LYT808 प्राइमरी सेंसर,50MP का LYT 600 पेरिस्कोप टेलीफोटो जूम सेंसर और 50MP का अल्ट्रा वाइड कैमरा लगाया जा सकता है। मोटा मोटा बोला जाए तो जबरदस्त कैमरा सेटअप दिया जायेगा।

OnePlus 13 design Leaked

पॉवरफुल बैटरी चार्जिंग

इस फोन में 5840mAh बैटरी दी जायेगी जो लंबे समय तक चलने वाली होगी, जो 100W फास्ट चार्जिंग और वायरलेस चार्जिंग स्पोर्ट करेगी।

यह फोन OxyGen OS पर चलता है, जो की Ondroid 15 पर आधारित है।

Leave a Comment