Honor 200 Lite 5G India Launch Date Confirmed:108MP का कैमरा और 256GB स्टोरेज वाला स्मार्टफोन

Honor 200 Lite 5G Launch Date: चाइनीज टेक कम्पनी ऑनर भारत में अपना नया स्मार्टफोन Honor 200 Lite लॉन्च करने जा रहा है। HONOR 200 Lite में 108 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा सेट अप दिया जायेगा। इसके इलावा आपको 50MP सेल्फी कैमरा भी मिलेगा। जो की काफी दमदार फीचर्स के साथ आ रहा है। ये फोन भारती बाजार में 19 सितंबर को लॉन्च किया जाएगा, जिसे आप Honor और Amazon से खरीद सकते हैं। आइए जानते उसकी डिटेल्स के बारे में।

Honor 200 Lite Specifications

अगर फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस की बात हो तो Honor 200 Lite में AMOLED Display दिया जायेगा। अगर उसकी साइज की बात की जाए तो उसकी मोटाई 6.78 मिमी और उसका वजन 166 ग्राम है। ये स्मार्टफोन Android पर बेस्ड मैजिक OS 8.0 पर काम करता है। और भी बहुत कुछ, नीचे टेबल में देख सकते हैं।

Feature
Specification
Displayमीडियाटेक डाइमेंशन 6080 SoC
RAM & Storage12GB RAM, 256GB इंटरनल स्टोरेज
Chipsetमीडियाटेक डाइमेंशन 6080 SoC
Rear Camera108MP + 5MP + 2MP
Front Camera50MP
Battery & Charging 4,500mAh बैटरी, 35W वायर्ड चार्जिंग
OS Android 14 बेस्ड MagicOS 8.0
ये भी पढ़ें

Honor 200 Lite Camera सेटअप

ऑनर 200 लाइट के बैक पैनल पर ट्रिपल कैमरा सेट अप दिया जायेगा और इमेज क्वाल्टी बहुत शानदार होगी। 108MP मेन कैमरा के अलावा वाइड एंड डेप्थ सेंसर और तीसरा माइक्रो सेंसर कैमरा दिया जायेगा। जो शानदार क्वाल्टी का फ़ोटो प्रदान करता है सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 50MP सेल्फी कैमरा मिलेगा।

Honor 200 Lite Design

इस स्मार्टफोन का डिजाइन बेहद आकर्षक और आधुनिक है। इसका स्लिम और हल्का पन इसे पकड़ने में बहुत आरामदायक बनाता है। कम्पनी ने बताया है कि इसकी मोटाई केवल 6.78mm है और वजन सिर्फ 166 ग्राम ही होगा। इस डिवाइस को SGS के 5 स्टार ड्रॉप रेसिस्टेंस स्ट्रिफिकेशन के साथ डिजाइन किए गया है। जिससे गिरने पर टूटने या खराब होने का कोई चांस ही नही बनता।

Honor YouTube Channel
Honor 200 lite Processor

इस फोन में एक शक्तिशाली प्रोसेसर लगाया गया है, जो स्मार्टफोन को तेज और सुचारू बनाता है। इसमें Media Tek Helio G70 का चिपसेट का प्रयोग किए गया है, जो गेमिंग और मल्टीटास्किंग के लिए के लिए काफी सही है। इस प्रोसेसर के साथ 4GB RAM और 64 GB इंटरनल स्टोरेज भी है जिसे 256GB तक बढ़ाया जा सकता है।

Leave a Comment