Honor Magic 7 Series लॉन्च डेट हुई कंफर्म: जानें किया है खास

HONOR अपने नए स्मार्टफोन Honor Magic 7 Series को चीनी बाज़ार में लॉन्च करने की तयारी में है। कंपनी ने तारीख की पुष्टि माइक्रो ब्लॉगिंग वीबो पर करते हुए बताया है की यह फोन 30 अक्टूबर को चाइनीज बाज़ार में लॉन्च किया जायेगा। लॉन्च से पहले इसके स्पेसिफिकेशन की डिटेल्स सामने आई है। इस फोन में snapdragon 8 Elite चिपसेट और 100W फास्ट चार्जिंग,50MP का प्राइमरी कैमेरा होगा। चलिए विस्तार से जानते हैं।

Honor Magic 7 Series Specifications

बताया जा राहा है की Honor Magic 7 Series में Snapdragen 8 Elite का चिपसेट होगा। इस फोन का मेन कैमरा और पेरिस्कोप टेलीफोटो सेंसर पिछले मॉडल की तरह होगा। हालांकि प्राइमरी सेंसर OV50Z लाया जा सकता है। इस फोन में 50MP का प्राइमरी कैमेरा और 180MP का पेरिस्कोप टेलीफोटो सेंसर लाया जायगा।

Honor Magic 7 Series

वहीं अगर बैटरी की बात की जाए तो इस फोन में 5600 mAh की भारी बैटरी मिलने की उम्मीद है, जो की बेहतरीन पॉवर देने की लिऐ काफी है। वहीं चार्जिंग स्पोर्ट के लिऐ 100W फास्ट चार्जिंग और 80W वायरलेस चार्जिंग स्पोर्ट होने की उम्मीद है।

यहां भी पढ़ें। Honor 200 Lite 5G

Honor Magic 7 Pro Specifications Leaked

ऑनर मैजिक 7 Pro में अल्ट्रा थिन बजेल के साथ माइक्रो कर्व्ड डिस्प्ले होगा। लीक के अनुसार डिस्प्ले में आई प्रोटेक्शन 3.0 और 8T LTPO तकनीक का यूज किया जाएगा।

वहीं अगर कैमरे की बात करें तो Honor Magic 7 Pro में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप होने की उम्मीद है , जिसमें 50MP का OminiVision OV50H प्राइमरी सेंसर ,50MP का अल्ट्रा वाइड कैमरा, और 50MP का Sony IMX882 सेंसर हो सकता है। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिऐ 3D डेप्थ सेंसर के साथ 50MP का सेंसर होगा।

Honor Magic 7 Pro में 58,00mAh की बड़ी बैटरी के साथ 100W फास्ट चार्जिंग और 80W वायरलेस चार्जिंग स्पोर्ट होगा। फोन धुल और छीटों से बचाओ के लिऐ IP 68 रेटिंग के साथ आ सकता है। आप को बताते चलें की फोन में सुरक्षा के लिऐ अल्ट्रासोनिक इन स्क्रीन फिंगर प्रिंटिंग सेंसर मिल सकता है।

Leave a Comment