Huawei Launches World’s first smartphone with triple foldable display: Huawei ने लांच किया तीन स्क्रीन वाला फोन

Huawei ने दुनिया का पहला तीन स्क्रीन वाला मोबाइल फोन लॉन्च कर दिया है, इस फोन का नाम HUAWEI Mate XT Ultimate रखा गया है। यह एक ऐसा स्मार्टफोन है जिसे लॉन्च से पहले तीस लाख लोगों ने ऑर्डर कर दिया। चलिए जानते हैं किया है इस Huawei Mate XT की खास बात।

Huawei Mate XT Features

चाइनिज टेक कंपनी ने दुनिया का पहला तीन हिस्सों में फोल्ड होने वाला स्मार्टफोन Huawei Mate XT लॉन्च कर दिया है, इस फोन का डिस्प्ले तीन हिस्सों में बटा हुआ है, मोबाइल को ओपन करने पर पूरा डिस्प्ले 10.2 इंच के टैबलेट के जैसा दिखता है ,और उसको फोल्ड करने पर भी 6.4 इंच का कवर डिस्प्ले दिखाई देता है, जो की काफी शानदार लगता है।

Huawei Mate XT Design

Huawei Mate XT की डिजाइन काफी शानदार है, जिसमे स्लीक और स्पॉटी लुक है। इसमें ग्लास बैक पैनल , मेटल फ्रेम, और आई पी 68 रेटिंग है, जो इसकी स्टाइलिश को और भी शानदार बनाता है ।

Huawei XT Ultimate Design फोन Harmony OS पर काम करता है, और इसमें 256 GB स्टोरेज है। हवाई XT Ultimate नैनो सीम कार्ड के साथ आता है। फोन का वजन 298.00 ग्राम है। और इस फोन को डार्क ब्लैक और rui Red कलर्स के ऑप्शन के साथ लांच किया गया है।

Processor

अभी तक इस डिवाइस के चिपसेट की डिटेल्स का खुलासा नहीं हुआ है , लेकिन आंकड़ा लगाया जा रहा है की इसमें 9010 5G चिप का इस्तेमाल किया गया है , जो 70 सीरीज में देखा गया था ।

Performance and camera

Huawei XT Ultimate New Mobile की परफॉर्मेंस कमाल है , जिसमें तेजी से प्रदर्शन, फास्ट गेमिंग, और बेहतर मल्टीटास्किंग है। वहीं अगर कैमरा की बात की जाए तो उसमे क्वाड कैमरा सेटअप है , जिसमे 50 MP प्राइमरी सेंसर, 12MP फ्रंट कैमरा और बहुत सारे फीचर्स शामिल हैं, जो बेहतरीन फोटो लेना में आसानी पैदा करता है।

Huawei Mate XT Battry

यह फोन 5600mAH की सेलिकॉन बैटरी से लैस है। इस बैटरी को पहली बार इतनी बड़ी फोल्डिंग स्क्रीन के साथ जोड़ा गया है । इसके इलावा 66W चार्जिंग 50W वायरलेस चार्जिंग का स्पोर्ट भी दिया गया है जो की अपने अपने आप में काफी शानदार है।

Huawei Mate XT Price in India

यह नया स्मार्टफोन की कीमत अभी तक आधिकारिक तौर पर सामने नहीं आई है, पर मीडिया में चल रही खबरों के अनुसार Mate XT की शुरुआती कीमत 20 हजार युआन (करीब 2 लाख 35 हजार )के आस पास हो सकती है ।

विशेषताविवरण
डिस्प्ले6.7 इंच फुल एचडी+
प्रोसेसरकिरिन 9000 चिपसेट
रैम8GB/12GB
स्टोरेज128GB/256GB
डिजाइनग्लास बैक पैनल, मेटल फ्रेम, आईपी68 रेटिंग
परफॉर्मेंसतेजी से प्रदर्शन, स्मूद गेमिंग, बेहतर मल्टीटास्किंग
कैमराक्वाड-कैमरा सेटअप (50MP प्राइमरी सेंसर, 12MP फ्रंट कैमरा)
बैटरीबेहतर बैटरी लाइफ, फास्ट चार्जिंग
तुलनाशानदार डिजाइन, अद्वितीय फीचर्स, बेहतर परफॉर्मेंस

Leave a Comment