iPhone SE 4 Launch Soon: Apple Intelligence से होगा लैस!

Apple अपने नए स्मार्टफोन iPhone SE 4 लॉन्च करने की तैयारी में है। यह नया मॉडल तकनीक , डिजाइन और किफायती कीमत वाला बेहतरीन स्मार्टफोन है।apple कुछ समय से अपने गराहक के लिऐ आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) पेश करने की योजना बना रहा है। अब एप्पल अपने नए स्मार्टफोन में Apple Inteligens पेश करने की योजना बना रहा है। खबरों की मानें तो यह स्मार्टफोन 2025 के शुरू में ही आने की उम्मीद है। चलिए इस स्मार्टफोन के बारे में विस्तार से जानते हैं।

iPhone SE 4 specifications

डिसप्ले:Apple का नया आगामी स्मार्टफोन iPhone SE 4 काफी चर्चे में है, जिसे iPhone SE 4 2025 भी कहा जा रहा है। लीक की मानें तो इस फोन में 6.1 इंच का OLED 660ppi सुपर रेटिंग XDR डिसप्ले हो सकता है। आप को बता दें कि iphone SE Series का डिसप्ले हमेशा छोटा आया है लेकिन इस बार पिछली सीरीज के मुकाबले बड़ा डिसप्ले होगा।

iPhone SE 4 Launch Soon
iPhone SE 4 जल्द होगा लॉन्च।

प्रोसेसर: लीक्स की मानें तो iPhone SE 4 में A18 चिपसेट हो सकता है। साथ ही 8GB तक की रैम हो सकती है। बता दें की यह फोन Apple Inteligens के फिचर्स के साथ आ सकता है, जो Iphone SE Series में काफी बड़ा बदलाव होगा।

iPhone SE 4 लेटेस्ट iOS पर रन करेगा। साथ ही इसमें डुअल सीम लगाने का ऑप्शन होगा। इस फोन की बैटरी की बात की जाए तो बैटरी भी बड़ी हो सकती है।

कैमरा : इस फोन में 48MP का कैमरा मिलने की उम्मीद है,और 12MP का फ्रंट कैमरा दिया जा सकता है। फेस ID समेत कई नई फीचर्स आने की उम्मीद है।

यहां भी पढ़ें। Oppo K12 Plus लॉन्च डेट कंफर्म।

FeatureDescription
Display6.10 inches
ProcessorApple A18
Front Camera12-megapixels
Rear Camera48-megapixels + 12-megapixels
RAM8 GB

iPhone SE 4 Price

अगर आप एक आईफोन खरीदने का सोच रहे हैं तो यह आप के लिऐ सस्ता आईफोन होगा। इस फोन की कीमत 50 हज़ार से कम हो सकती है। हालांकि कीमत थोड़ा ऊपर नीचे हो सकती है। कंपनी ने अभी कोई अधिकारिक जानकारी नहीं दी है।

iPhone SE 4 की लॉन्चिंग डेट अभी कंफर्म नहीं हुई है । लीक की मानें तो यह फोन 2025 के शुरू में लॉन्च किया जा सकता है।

Leave a Comment