iQOO 13 Launch Date Specifications Leaked: मिलेगा 100W फास्ट चार्जिंग स्पोर्ट

iQOO 13 चीन में 30 अक्टूबर को लॉन्च होने वाला है। iQOO ने हमेशा अपने स्मार्टफोन में बेहतरीन स्पेसिफिकेशन और किफायती कीमत को लेकर काफी पसंदीदा रहा है। कंपनी ने अबतक फोन के डिजाइन कलर ऑप्शन और डिस्प्ले को लेकर टीज किया है।IQOO 13 Snapdragon 8 Elite SoC पर काम करेगा। लगभग फोन के कई फीचर्स लीक हो गए हैं,अब एक पापुलर टिप्स्टर इस IQOO 13 Price को लेकर खुलासा किया है। और उसके कई मॉडल का भी खुलासा हुआ है। आईए इस फोन के बारे में विस्तार से जानते हैं।

iQOO 13 Specification (Expected)

एक टिप्स्टर लीक के अनुसार iQOO 13 में 6.78 इंच की डिस्प्ले होगी। और 100W PPS+डायरेक्ट ड्राइव पावर स्प्लाई के साथ आयेगा। वहीं फोन में 2K resolution ,1800 nits HBM Brightness ,144Hz रिफ्रेश रेट ,510ppi पिक्सल्स डेनसिटी, और HDR 10+स्पोर्ट के साथ Q10 8T LTPO AMOLED डिस्प्ले मिलेगी।

iQOO 13 Price
iQOO 13 बहुत जल्द होगा लांच।

वहीं चिपसेट की बात करें तो कंपनी ने पहले ही बताया है की iQOO 13 में snapdragon 8 Elite चिपसेट और Q2 गेमिंग चिपसेट होगा। यह भी खुलासा हुआ है की फोन LPDDR5X रैम और 1016H सुपर लार्ज मोटर को स्पोर्ट करेगा।

iQOO 13 Battery

इस फोन में 61,50 mAh की बैटरी होगी जो पूरे दीन के लिऐ काफी होगी जिससे यूजर्स आसानी से पूरे दिन हर काम कर सकते हैं। इसके इलावा 120W फास्ट चार्जिंग स्पोर्ट आपको कुछ ही मिनटों में पुरी तरह चार्ज करने की छमता रखता है।

यहां भी पढ़ें। Oppo Find X8 Coming Soon!

iQOO 13 एक प्रीमियम डिजाइन वाल फोन है जो हाथ में पकड़ने पर काफी सहज लगता है। वही यह हैंडसेट चार कलर ऑप्शन में उपल्ब्ध होगा। ब्लैक, ग्रीन , व्हाइट और ग्रे।

फोन बहुत ही जल्द भारत में लॉन्च होगा लेकिन अभी तारीक की पुष्टी नहीं हुई है। वहीं चीन में 30 अक्टूबर को लांच होगा।

iQOO 13 Price ( Expected)

iQOO 13 Price:हाल ही में टिप्सटर डिजिटल चैट स्टेशन ने विबो पोस्ट में दावा किया है की iQOO 13 के 12GB+256GB वेरिएंट की चीन में कीमत 3,999 युआन लगभग 47,200 होगी।iQOO 13 पिछले iQOO 12 की तुलना में महंगा होगा।

Leave a Comment