iQOO 13 Price In India:आगर आप एक बेहतरीन स्मार्टफोन की तलाश में हैं तो आप के लिए बड़ी खुशी की बात है की, IQOO अपना नया स्मार्टफोन IQOO 13 लॉन्च करने की तैयारी में है। लॉन्च से पहले उसकी स्पेसिफिकेशन और लॉन्च डेट लीक हो गई है। लीक होई खबर के अनुसार इस फोन मे Qualcomm Snapdragon 8 Gen प्रोसेसर होने वाला है। आइए इस फोन के स्पेसिफिकेशन और कीमत के बारे में बिस्तर से जानते हैं।
iQOO 13 Specifications
IQOO 13: लीक की मानें तो यह फोन IQOO 12 से बहुत अलग होने वाला है, लीक के मुताबिक इस फोन में बड़ी बैटरी, लेटेस्ट प्रोसेसर होने वाला है। IQOO 13 में 6.7 इंच का AMOLED डिसप्ले होने वाला है जो 144Hz रिफ्रेश रेट के साथ आएगा।
IQOO 13 में 512 जीबी का स्टोरेज और 16GB तक RAM हो सकता है। वहीं अगर कैमरे की बात करें तो फोन में तीन कैमरे होंगे। तीन 50MP के सेंसर होने की उम्मीद है। जिसमें एक प्राइमरी, एक अल्ट्रा वाइड और एक 2X टेलीफोटो लेंस शामिल होगा।
Feature | Description |
Chipset | Snapdragon 8 Gen 4 |
Display | 6.7-inch 2K AMOLED, 144Hz refresh |
RAM | Up to 16GB |
Storage | Up to 512GB |
Camera | 50MP main, 50MP ultrawide, 50MP telephoto |
IQOO 13 Battery
IQOO 13 में 6,150 mAh की बड़ी बैटर होगी,जो लंबे समय तक चलने में कारगर होगी। और साथ ही 100W फास्ट चार्जिंग स्पोर्ट मिलने की उम्मीद है। जिससे आप को जल्दी से चार्जिंग की चिन्ता नहीं करनी पड़ेगी। सिर्फ 30 मिनट में 100% तक चार्ज किया जा सकता है।
यहां भी पढ़ें । Infinix Zero Flip 5G
IQOO 13 Price In India
कीमत की जहां तक बात की जाए लीक के अनुसार IQOO 13 की कीमत भारती बाजार में 55,000 के आस पास होने की उम्मीद है। कंपनी इस फोन को पहले चीन में दिसंबर में लॉन्च करेगी ,फिर भारती बाजार में लॉन्च होगा। यह स्मार्टफोन IP68 रेटिंग के साथ आएगा , जिससे यह फोन पानी और धूल से बचा रहेगा।
IQOO 13 Review
IQOO 13 एक शक्तिशाली फोन है, जो यूजर्स की जरूरतों को पूरा करता है। चाहे अप फोटोग्राफी का शौक रखते हों या गेमिंग के शौकिन हों या फिर आप एक बेहतरीन फोन की तलाश में हैं तो यह फोन आपको निराश नहीं करेगा।
अगर आप बेहतरीन फोन की तलाश में हैं तो यह आप के लिए अच्छा साथी होगा।