रिलायंस jio ने एक जबरदस्त नया 4G फोन लॉन्च किया है, जिसका नाम JioPhone Prime 2 रखा है। अगर आप का बजट कम है और आप एक बेहतरीन फीचर्स वाला स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं तो Jio Phone Prime 2 Launch लांच हो चुका है , तो चलिए जानते हैं आज के ब्लॉग में Jio के इस स्मार्टफोन की कीमत और फीचर्स के बारे में किया है खास बात।
Reliance Jio : रिलायंस जियो ने 4G फीचर फोन को अपने ग्राहक को ध्यान में रखते हुए एक बढ़िया फीचर फोन लॉन्च किया है । जिसमे आप को टच की जगह कीपैड का ऑप्शन मिलेगा। इस फोन की सबसे अच्छी बात ये है की इसमें स्मार्टफोन जैसे ऐप्स और पेमेंट करने का ऑप्शन मौजूद है । और यूट्यूब भी है। Jio Phone Prima 2 ka डिजाइन काफी शानदार। जिसे देखने के बाद आप को लगेगा की ये और मोबाइल फोन से बहुत अलग है।
Jio Phone Prima 2 4G Price
Reliance Jio Ka नया फोन Jio Phone Prima 2 4G का कीमत 2799 रुपए है। ये फोन एमोजोन पर बिकने के लिए उपलब्ध है। इस फोन का कलर Luxe Blue है।
Jio Phone Prima 2 4G Features
इस फोन में यूजर्स लाइव टीवी देख पाएंगे, और इसमें आप को 23 भाषा का स्पोर्ट भी मिलेगा। और साथ ही सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फ्रंट और बैक कैमरा भी मिलेगा। कम्पनी दावा करती है की डायरेक्ट वीडियो कॉल कर सकते हैं, और इस फोन में एक टॉर्च की सुविधा दी जाएगी।
Display and battery
इस फोन में 2000mAH कि रिप्लेसबल बैटरी है, जो काफी बड़ी है। और इस बैटरी को बदला भी जासकता है। और इस फोन का डिस्प्ले 2.4 इंच का है जो कर्व्ड शेप में है। इस फोन में 512 MB Ram और 4GB स्टोरेज दिया गया है और माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से 128 जीबी तक बढ़ाया जासकता है।
जियो रिलायंस प्राइमा 2:
फीचर | विवरण |
---|---|
डिस्प्ले | 2.4 इंच क्यूवीजीए |
प्रोसेसर | 1.5 गीगाहर्ट्ज क्वाड-कोर |
रैम | 512 एमबी |
स्टोरेज | 4 जीबी |
डिजाइन | स्लीक, स्पोर्टी, प्लास्टिक बॉडी, टेक्सचर्ड बैक पैनल |
रियर कैमरा | 2 मेगापिक्सल |
फ्रंट कैमरा | 0.3 मेगापिक्सल |
परफॉर्मेंस | तेजी से प्रदर्शन, स्मूद मल्टीटास्किंग |