OnePlus 13 इसी महिने यानी 31 अक्टूबर को लॉन्च होने जा रहा है। जिसका खुलासा कंपनी ने किया था। अब इस फोन का अनबॉक्सिंग वीडियो सामने आया है। वहीं इस फोन का कंपनी ने टीजर विडियो जारी किया है। जिसकी वजह से फोन के कई फीचर्स सामने आए हैं। यह फोन Qualcomm Snapdragon 8 Elite चिपसेट के साथ आयेगा। यह प्रोसेसर अभी हाल ही में लॉन्च किया गया है।
OnePlus 13 Unboxing Video
OnePlus 13 Leaked:OnePlus 13 की अनबॉक्सिन वीडियो और टीजर विडियो में फोन का डिजाइन रिवील हुआ है। टीजर में फोन का लुक OnePlus 12 से अलग दिख रहा है। फोन के साइट में बटन को iphone की तरह बनाया गया है। जो काफी अच्छा लग रहा है। वीडियो में फोन का बॉक्स लाल रंग का दिखाया गया है, जिसपे 24GB रैम ओर 1TB स्टोरेज के बारे में लिखा गया है।
बॉक्स ओपन करने पर फोन सफेद कलर का देखा गया। फोन के बैक पैनल पर गोल आकार का कैमरा मॉड्यूल है। कैमरा के साइड में Hasselblad का लोगो बना हुआ है जो काफी सुंदर दिख रहा है।
OnePlus 13 की कीमत कितनी है?
लॉन्च से पहले OnePlus 13 की काफी चर्चा है । लॉन्च से पहले लीक के जरिए डिजाइन और स्पेसिफिकेशन सामने आ गए हैं। वहीं अब X (Twitter) पर TechHoom 100 के द्वारा कीमत लीक हो गई है। OnePlus 13 की कीमत 4699 युआन यानी (55443) के आस पास हो सकती है।
यहां भी पढ़ें। OnePlus 13 डिटेल्स।
OnePlus 13 Specifications
OnePlus 13 में Qualcomm का लेटेस्ट चिपसेट Snapdragon 8 Elite प्रोसेसर दिया जाए गा। यह चिपसेट 24GB तक LPDDR5X RAM और 1TB UFS 4.0 स्टोरेज के साथ आएगा। वहीं फोन Ondroid 15 पर बेस्ड Color OS 15 पर रन करेगा।
इस स्मार्टफोन(OnePlus 13 )में 2K रेजॉल्यूशन वाला X2 8T LTPO AMOLED कर्व्ड डिसप्ले होगा। वहीं कैमरा सेटअप की बात करें तो इस फोन में 50MP का प्राइमरी कैमेरा सेंसर के साथ ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया जायेगा।
फोन में 6000 mAh की भारी बैटरी के साथ 100W फास्ट चार्जिंग स्पोर्ट और 50W का मैग्नेटिक वायरलेस चार्जिंग स्पोर्ट दिया जायेगा।
इस फोन की पूरी जानकारी के लिऐ 31 अक्टूबर तक वेट करें।