OnePlus 13 Launch Date: OnePlus 13 Series जल्द भारत में लॉन्च होने जा रहा है, कंपनी इस फोन में पावरफुल चिपसेट और ट्रिपल रियर कैमरा देने की तैयारी में है। फोन पिछले कई हफ्तों से चर्चों में हैं । फोन को अक्टूबर में लॉन्च किया जा सकता है। आइए जानते हैं विस्तार से किया है इसमें खास बात…
OnePlus 13 Specifications
लीक रिपोर्ट कि मानें तो OnePlus 13 में 6.82 इंच का 2K OLED OLTP कर्व्ड डिस्प्ले दिया जायेगा। जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz होगा, और अल्ट्रासोनिक इनस्क्रीन फिंगरप्रिंट सेंसर मिलने की खबर सामने आई है। इस स्मार्टफोन में ऑक्टा कोर Snapdragon 8 Gen 4 प्रोसेसर मिलेगा।
OnePlus 13 में 6.82 इंच की 2K OLED LTPO कर्व्ड डिस्प्ले, 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, और ऑक्टा कोर Snapdragon 8 Gen 4 प्रोसेसर मिलेगा। |
OnePlus 13 कैमरा और सेंसर
OnePlus 13 में 6× ऑप्टिकल जूम स्पोर्ट दिया जा सकता है। ये फोन ट्रिपल रियर कैमरा के इलावा 50MP Sony LYT808 कैमरा सेंसर दिया जायेगा। साथ ही फोन में 50MP Sony IMX882 अल्ट्रा वाइड कैमरा सेंसर दिया जायेगा।
OnePlus 13 बैटरी और चार्जिंग
यह पहला मौका होगा जब OnePlus की तरफ से 6000mAh बैटरी फोन लॉन्च किया जा रहा है। जी हां आप सही समझे , इस स्मार्टफोन में 6000mAh बैटरी दी जाएगी। और 100W फास्ट चार्जिंग स्पोर्ट दिया जायेगा।
यहां भी पढ़ें। Upcoming Oppo K-Series
What is the price of OnePlus 13 5G?
OnePlus 13 Price की बात की जाए तो इस फोन को लेकर कंपनी की तरफ से कोई जानकारी नहीं दी गई है। लेकिन अफवाहों की मानें तो OnePlus 13 की कीमत 60 हजार रुपए होगी। फोन को कई स्टोरेज ऑप्शन में लॉन्च किया जा सकता है।
Product Name | Expected Price (Rs.) |
---|---|
OnePlus 13 (12GB RAM, 256GB, Blue) | Rs. 79,999 |
OnePlus 13 (16GB RAM, 512GB, Black) | Rs. 89,999 |
OnePlus 13 (16GB RAM, 512GB, Silver) | Rs. 89,999 |
OnePlus 13 (16GB RAM, 512GB, Blue) | Rs. 89,999 |