Oppo Find X8 series Coming Soon to Global Markets : मिलेगा ट्रिपल कैमरा सेटअप!

Tech कंपनी ओप्पो ने कल अनाउंस किया है की Oppo Find X8 serie को चीनी बाज़ार में जल्द लॉन्च किया जायेगा। कंपनी ने कंफर्म कर दिया है की यह डिवाइस चीन के बाद गलोबल मार्केट में लॉन्च किया जायेगा। इस सीरीज में Oppo Find X8 और Oppo Find X8 Pro लॉन्च होगा। दोनों फोन में Media Tek Dimensity 9400 प्रोसेसर लागा गया है। अगर आप नया स्मार्टफोन खरीदने का सोच रहे हैं तो यह फोन आप के लिऐ बेहतरीन ऑप्शन है। चलिए इस स्मार्टफोन के बारे में विस्तार से जानते हैं।

Oppo Find X8 ,Oppo Find X8 Pro Pricing

Oppo Find X8 के 12GB RAM और 256GB स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 4,199 युआन लगभग 49,600 रूपये से शुरु होगी। यह फोन तीन वेरिएंट में उपलब्ध होगा।

वेरिएंटRAMस्टोरेज कीमत (युआन)अनुमानित कीमत (रुपये)
बेस मॉडल12GB256GB4,19949,600
वेरिएंट 116GB256GB4,39951,900
वेरिएंट 212GB512GB4,69955,500
वेरिएंट 316GB512GB4,99959,000
प्रीमियम वेरिएंट16GB1TB5,49964,900
Oppo Find X8 series Coming Soon to Global Markets
Credit: Oppo

Oppo Find X8 Pro की कीमत की बात करें तो इस फोन के 12GB RAM और 256GB स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 5,299 युआन लगभग 62,600 रूपये है। इस फोन के भी कई वेरिएंट में उपलब्ध कराया गया है ।

वेरिएंट RAMस्टोरेजकीमत (युआन)अनुमानित कीमत (रुपये)
बेस मॉडल12GB256GB5,29962,600
वेरिएंट 112GB512GB5,69967,300
वेरिएंट 216GB512GB5,99970,800
प्रीमियम वेरिएंट16GB1TB6,49976,750
सैटेलाइट कनेक्टिविटी वाला वेरिएंट16GB1TB6,79980,300
यहां भी पढ़ें। Realme GT 7 Pro जल्द होगा लॉन्च।

Oppo Find X8 Specifications

Oppo Find X8 में 6.59 इंच का AMOLED डिसप्ले होगा जो 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ होगा। साथ ही डिस्प्ले 4500 nits तक ब्राइटनेस को स्पोर्ट करेगा। इस फोन में परफॉरमेंस के लिऐ Media Tek Dimensity 9400 का चिपसेट दिया जायेगा ।

वहीं कैमरे की बात की जाए तो ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया जायेगा जो 50+50+50+ MP का सेंसर होगा। वहीं वीडियो कॉलिंग और सेल्फी के लिऐ 32MP फ्रंट कैमरा होगा।

ओप्पो Find X8 में 5630mAh की भारी बैटरी दी जायेगी जो 100 W फास्ट चार्जिंग और 50W वायरलेस चार्जिंग स्पोर्ट करेगी। जिससे यूजर्स आसानी से चार्ज और लंबे समय तक यूज कर पाएंगे।

Oppo Find X8 Pro Specifications

Oppo Find X8 Pro में 6.78 इंच की कर्व्ड AMOLED पैनल वाली डिसप्ले होगा जो 120Hz रिफ्रेश रेट को स्पोर्ट करेगी । इस फोन में परफॉरमेंस के लिऐ Media Tek Dimensity 9400 का चिपसेट दिया जायेगा ।

वहीं कैमरे की बात की जाए तो ओप्पो Find X8 Pro में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया जायेगा जो 50+50+50+ MP का सेंसर होगा। वहीं वीडियो कॉलिंग और सेल्फी के लिऐ 32MP फ्रंट कैमरा होगा।

ओप्पो Find X8 Pro में 5910mAh की बैटरी दी जायेगी जो 100 W फास्ट चार्जिंग को स्पोर्ट करेगी। जिससे यूजर्स आसानी से चार्ज और लंबे समय तक यूज कर पाएंगे।

Leave a Comment