Oppo Find X8 Series Launch Soon: मिलेगा दमदार प्रोसेसर!

OPPO अपने नए स्मार्टफोन Oppo Find X8 Series को लॉन्च करने की तैयारी में है। ओप्पो ने हाल ही में कंफर्म किया है की ओप्पो Find X8 Series को 24 अक्टूबर को चीन में लॉन्च करने जा रही है। यह भी कंफर्म हुआ है की फोन में Media Tek Dimensity 9400 का चिपसेट होगा। साथ में स्टोरेज ऑप्शन भी लीक हुआ है। चलिए इस स्मार्टफोन के बारे में विस्तार से जानकारी देते है।

Oppo Find X8 Series Specifications

लीक के अनुसार फोन Oppo Find X8 Series में मिक्रो कर्व्ड OLED डिस्प्ले होगा। लीक हुए फोटो से मालूम हो रहा है की फोन के पीछे की तरफ एक गोल कैमरा मॉड्यूल होगा। इस मॉडल में सिंगल पेरिस्कोप लेंस वाल ट्रिपल कैमरा सेटअप मिल सकता है। साथ ही Oppo Find X8 Series में iphone 16 जैसा कैमरा कंट्रोल बटन भी हो सकता है।

Oppo Find X8 Series
Oppo Find X8 Series अक्टूबर के आखिर में होगी लॉन्च।

Oppo Find X8 Series में Media Tek Dimensity 9400 प्रोसेसर लगाया जा सकता है। यह चिपसेट 3.62GHz तक की क्लॉक स्पीड दे सकता है। जो यूजर्स को काफी बेहतरीन एक्सपीरियंस देगा।

वहीं अगर चार्जिंग की बात की जाए तो Oppo Find X8 Series 50W मैग्नेटिक वायरलेस चार्जिंग स्पोर्ट के साथ आयेगा। वहीं यह फोन Ondroid 15 आधारित ColorOS पर रन करेगा।

यहां भी पढ़ें । oppo K12 Plus Specifications

FeatureDescription
ProcessorMediaTek Dimensity 9400, up to 3.62GHz
Camera SetupTriple camera with a single periscope lens
Camera Control ButtonSimilar to iPhone 16 series
DisplayMicro-Quad-Curved OLED
ChargingSupports 50W magnetic wireless charging
SoftwareAndroid 15 based ColorOS 15

Oppo Find X8 Series स्टोरेज ऑप्शन!

एक सूत्र ने दटेकआउटलुक के साथ कुछ डिटेल्स को शेयर किया है। जिसमे कहा गया है की Oppo Find X8 12GB+256GB या फिर 16GB+512GB वेरिएंट में ग्राहक को उपलब्ध कराया जा सकता है। वहीं Find X8 Pro केवल 16GB+512GB ऑप्शन के साथ मार्किट में आयेगा।

Oppo Find X8 Series कब होगा लॉन्च?

Oppo अपने आगामी स्मार्टफोन को चीनी बाजार में 24 अक्टूबर को लॉन्च करने वाला है। एक रिपोर्ट में कहा गया है की Oppo Find X8 Series को भारती बाजार में दिवाली के आसपास लॉन्च किया जा सकता है।

जिससे अंदाजा लगाया जा सकता है की यह फोन 31 अक्टूबर के आस पास लॉन्च हो सकता है क्यूंकि दिवाली 31 अक्टूबर को है।

आप को बतादें की Oppo Find X8 Series में विनिला Find X8, Find X8 Pro और Find X8 ultra शामिल है।

Leave a Comment