Oppo K12 Plus: Oppo ने हमेशा अपने नए स्मार्टफोन के साथ बाजार में धूम मचाई है। अब कंपनी अपने नए स्मार्टफोन को लॉन्च करने वाली है। इसे चीनी बाजार में लॉन्च किया जायेगा , और इसकी लॉन्च डेट भी कंफर्म हो गई है। इस फोन की खास बात यह है की मोबाइल में भारी 6400 mAh बैटरी दी गई है।जो काफी लम्बा बैकअप देगी। चलिए जानते हैं लॉन्च डेट, कीमत और स्पेसिफिकेशन के बारे में विस्तार से…
Oppo K12 Plus Launch Date
ओप्पो ने एक टीजर जारी करते हुए Oppo K12 Plus की लॉन्च टाइमलाइन शेयर की है। जिसमे बताया गाया है की फोन 12 अक्टूबर को दोपहर 2:30 बजे चीन में लॉन्च लिया जायेगा। कंपनी ने डिजाइन का भी खुलासा किया है। ओप्पो K 12 प्लस को बेसाल्ट ब्लैक, स्नो पीक व्हाइट कलर में लॉन्च करने की खबर है। फोन में एक गोली के आकार का रियर कैमरा दिखाई गाया है। जिसमें 2 कैमरा सेंसर, एक एलईडी फ्लैट यूनिट है।
Oppo K12 Plus Specifications
चिपसेट:Oppo K12 Plus में क्वालकॉम स्नैपड्रेगन 7 जेन 3 चिपसेट होगा। बेहतर ग्राफिक्स के लिऐ एड्रनो 720 GPU दिया गाया है।
बैटरी और चार्जिंग: Oppo K12 Plus में 6400mAh की भारी बैटरी दी जायेगी, जो पुरे दीन चलने के लिऐ जबरदस्त लाइफ देता है। साथ ही मोबाइल चार्ज करने के लिऐ 80W फास्ट चार्जिंग स्पोर्ट दिया गाया है जो फोन को चार्ज करने में टाइम का बचत करेगा।
डिस्प्ले :Oppo K12 Plus में 2412×10×80 पिक्सल रेजुलेशन और 120Hz रिफ्रेश रेट वाली 6.7 इन्च वाली FHD +AMOLED डिसप्ले मिलेगा।
यहां भी पढ़ें।Lava Agni 3 Specifications
कैमरा: कैमरा सेटअप की बात की जाए तो Oppo K12 Plus का कैमरा सेटअप काफी प्रभावशाली है। फोन में OIS के साथ 50MP का प्राइमरी और 8MP का अल्ट्रा वाइड कैमरा मिल सकता है। Oppo K12 Plus में 16MP का फ्रंट कैमरा सेटअप दिया जा सकता है, जो बेहतरीन सेल्फी लेने और वीडियो कॉलिंग में मदद करता है।
Feature | Specification |
---|---|
Display | 6.7-inch HD+ AMOLED, 2412 × 1080, 120Hz |
Processor | Qualcomm Snapdragon 7 Gen 3 |
Memory and Storage | Up to 12GB RAM; 256GB and 512GB storage variants |
Camera Setup | Triple camera: 50MP primary, 8MP ultra-wide |
Oppo K12 Plus Price
Oppo K12 Plus की कीमत की बात की जाए तो ऑफिशियल कोई जानकारी नहीं दी गई। हालांकि माना जा रहा है की यह फोन Oppo K12 की तुलना में किफायती हो सकता है।Oppo K12 Plus चीन में Android 14 बेस्ड ColorOS 14 के साथ काम कर सकता है।