Samsung Galaxy A16 5G India Launch Soon: स्पोर्ट पेज हुआ लाइव,मिलेगा पावरफुल प्रोसेसर

Samsung का अपकमिंग स्मार्टफोन Samsung Galaxy A16 5G जल्द भारती बाज़ार में लॉन्च हो सकता है,स्मार्टफोन का स्पोर्ट पेज इंडिया में लाइव हो गया है। जिससे बहुत से फीचर्स का खुलासा हुआ है।यह साल की शुरुआत में लॉन्च हुए Galaxy A15 5G का अपग्रेड मॉडल है। आए आप को इस ब्लॉग में इस स्मार्टफोन के बारे में विस्तार से जानकारी देते हैं।

Samsung Galaxy A16 5G Specifications

Samsung Galaxy A16 5G फोन को कई सर्टिफिकेशन साइट पर देखा गया है, जहां फोन के कई फीचर्स सामने आए हैं। लीक हुई खबर के अनुसार इस स्मार्टफोन में 6.7 इंच का FHD+ Super AMOLED डिसप्ले मिल सकता है। 90Hz रिफ्रेश रेट और 800 निट्स पीक ब्राइटनेस का स्पोर्ट भी हो सकता है।

लीक के अनुसार Samsung Galaxy A16 5G के दो मॉडल हो सकते हैं, एक वर्जन एशिया और एक अफ्रीका की मार्किट के लिए होगा। शायद यही वजह है की एक फोन Exynos 1330 चिपसेट के साथ आएगा और एक Media Tek Dimensity 6300 प्रोसेसर के साथ आएगा।

स्पेसिफिकेशनविवरण
डिस्प्ले 6.7 इंच सुपर AMOLED, FHD+, 90Hz, 800 निट्स
चिपसेट Exynos 1330 / MediaTek Dimensity 6300
स्टोरेज और रैम 4GB/6GB/8GB + 128GB/256GB
ऑपरेटिंग सिस्टम 6 OS अपडेट, 6 साल का सिक्योरिटी अपडेट
अन्य USB Type-C, IP54 रेटिंग
Specifications

Samsung Galaxy A16 5G Storage and Ram

Samsung Galaxy A16 5G तीन स्टोरेज वेरियंट्स में आसकता है, 4GB रैम+128GB, 6GB रैम+ 128GB और 8GB रैम+256GB स्टोरेज में आ सकता है। जो यूजर्स को उनके इनके जरूरत के अनुसार चुनाव करने की अनुमती देता है।

यहां भी पढ़ें। iQOO 13 कम कीमत में बेहतरीन स्मार्टफोन

Samsung Galaxy A16 5G कैमरा और बैटरी

इस फोन में ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलेगा। इसमें 5000 mAh बैटरी और USB Type C चार्जिंग फीचर्स मिल सकता है। Samsung Galaxy A16 5G Android 14 ऑपरेटिंग सिस्टम दिया जायेगा।

Samsung Galaxy A16 5G Release Date

Samsung Galaxy A16 5G को लेकर लगातार लीक सामने आरही हैं अब इंडिया स्पोर्ट पेज पर लाइव होगया है। उम्मीद की जा रही है की यह स्मार्टफोन इसी महीने लॉन्च हो सकता है। लीक रिपोर्ट की मानें तो Samsung अपने इस फोन में 6 साल तक Android अपग्रेड दे सकता है।

Samsung Galaxy A16 5G Design

Samsung Galaxy A16 5G

Samsung का Upcoming Smartphone Galaxy A16 5G ब्लू ब्लैक, लाइट ग्रीन और गोल्ड कलर ऑप्शन में आ सकता है। फोन का बैक पैनल चमकदार और ग्लास डिजाइन वाला मिल सकता है। वाल्यूम और पावर बटन राइट साइड पर मौजूद है। यह पहले के मॉडल से पतला हो सकता है। और इसके रियर पैनल पर पहले की तरह तीन कैमरा भी है।

Technical Grugi

Leave a Comment