Samsung Galaxy S25 Series की लीक सामने आई है। Samsung अगले साल अपनी मई सीरीज Galaxy S25 Series को लॉन्च करने जा रहा है। पिछले काफी समय से लीक सामने आ रहे हैं। जिनमें फोन की डिजाइन और चिपसेट शामिल है। इस फोन में Snapdragen 8 Gen 4 चिपसेट होगा। Galaxy S25 सीरीज में 3 स्मार्टफोन शामिल होंगे, Galaxy S25 ,Samsung Galaxy S25+ और Samsung Galaxy S25 Ultra शामिल होंगे। चलिए आगे विस्तार से जानते हैं।
Samsung Galaxy S25 Series Specifications
Samsung Galaxy S25 में 6.3 इन्च Super Dynamic AMOLED डिस्प्ले होगा। यह फोन 2600 nits की पीक ब्राइटनेस के साथ पेश किया जा सकता है। तीनों फोन्स में LTPO Dynamic AMOLED 2× डिसप्ले मिलेगा।
लीक के अनुसार फोन में 50MP के मेन कैमरा के साथ 50MP का अल्ट्रा वाइड कैमरा सेंसर मिलने की उम्मीद है। और साथ ही 12MP का फ्रंट कैमरा दिया जायेगा।
बैटरी
बताया जा रहा है की गैलेक्सी S25 सीरीज की बैटरी गैलेक्सी S24 सीरीज जैसी बैटरी मिलने की उम्मीद है। लीक की मानें तो Galaxy S25 में 4000 mAh की भारी बैटरी होगी। वहीं Galaxy S25+ में 4900 mAh की बैटरी होगी। कहीं चार्जिंग स्पोर्ट 25W और 45W का होगा।
वहीं ऑपरेटिंग सिस्टम की बात करें तो Samsung Galaxy S25 Series Android 15 पर आधारित One UI 7.1 पर रन करेगा।
Samsung Galaxy S25 Price
इस फोन की कीमत की बात करें तो Galaxy S25 का बेस मॉडल 79,999 रूपये में लाया जा सकता है, वहीं Galaxy S25+ की कीमत 99,999 रूपये के आसपास हो सकती है।