Oppo अपने एक नए स्मार्टफोन लॉन्च करने की तैयारी में है। लीक रिपोर्ट कि मानें तो Oppo जल्द ही अपने Oppo K Series के नए स्मार्टफोन को लॉन्च कर सकता है। रिपोर्ट के अनुसार कंपनी इस K Series फोन में snapdragon 7 Gen, 6,500mAh बैटरी, 80W चार्जिंग और बहुत कुछ होगा।
एक वीबो पोस्ट में, टिपस्टर ने उस डिवाइस का मॉडल नंबर PKS110 बताया है।
Upcoming Oppo K-Series Specifications
DCS ने एक नई लीक में Oppo K-Series Specifications के बारे में खुलासा किया है। इसमें कंपनी फोटोग्राफी के लिए 50 मेगापिक्सल का रियर कैमरा भी देने वाली है। यह भी बताया है कि इस फोन में एक OLED पैनल होगा जो FHD+ रेजोल्यूशन प्रदान करता है। इसमें 80W चार्जिंग स्पोर्ट के साथ 6,500 mAh की बैटरी होने की उम्मीद है। बड़ी बैटरी के बावजूद भी ये डिवाइस काफी स्लिम और हल्का होगा।
हालांकि इस बारे में कोई अभी कोई पक्की खबर नहीं है की क्या वाकई में ये स्मार्टफोन K12 Series का या Oppo K13 Series ka हिस्सा है। हालांकि यह फोन पहले चीन में लॉन्च होगा।
Feature | Specification |
Display and Chipset | FHD+ OLED, Snapdragon 7 Gen 3 (SM7550) |
Battery and Charging | 6,500mAh, 80W fast charging |
Oppo K12x 5G Specifications
Oppo ने भारती बाजार में जुलाई के महीने में Oppo K12x को लांच किए था। प्रोसेसर के तौर पर फ़ोन में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 6300 चिपसेट मिलेगा। फ़ोन में कंपनी ने 120Hz के रिफ्रेश रेट के साथ 6.67 इंच का डिस्प्ले दिया है। फ़ोन 8GB RAM और 256 GB तक इंटरनल स्टोरेज ऑप्शन में आता है।
Feature | Specification |
---|---|
Brand and Model | Oppo K12x 5G |
Release Date and India Launch | July 29, 2024, Yes |
Form Factor and Dimensions | Touchscreen, 165.79 x 76.14 x 7.68 mm |
Weight and IP Rating | 186.00 g, IP54 |
Battery and Charging | 5100 mAh, 45W fast charging |
Color Options | Breeze Blue, Midnight Violet |
Display | 6.67-inch, 120 Hz refresh rate, HD+ |
Resolution and Protection | 720×1604 pixels, Other protection |
Pixel Density | 264 PPI |
Oppo K12x 5G Price In India
Oppo K12x 5G भारती बाजार में 12,999 कीमत पर बिक्री है। वहीं Flipkart पर इस वक्त सबसे कम कीमत 12,999 रुपए है।