Upcoming Phones: अगर आप नया फोन खरीदने का सोच रहें हैं तो आप को थोड़ा इंतेजार कर लेना चाहिए, क्यूंकि जैसे ही हम नवंबर में परवेश करेंगे काफी शक्तिशाली कैमरे, तेज प्रोसेसर जैसे Media Tek और Qualcomm Snapdragon 8 Elite वगैरा, लंबे समय तक चलने वाली बैटरी वाले Upcoming Phones लॉन्च होने वाले हैं।
अगले महीने कई स्मार्टफोन की इंट्री होने वाली है , जो आपने जबरदस्त फिचर्स के साथ आप के लिऐ बेहतरीन विकल्प हो सकते हैं । चलिए Upcoming Phones की लिस्ट के बारे में विस्तार से जानते हैं
Realme GT 7 Pro
Realme ने हाल ही में कंफर्म किया है की उसका नया फ्लैगशिप स्मार्टफोन(Realme GT 7 Pro)4 नवंबर को चीनी बाज़ार में लांच किया जायेगा। वहीं भारती बाज़ार में नवंबर के आखिर में लांच होने की उम्मीद की जा रही है। यह स्मार्टफोन Snapdragon 8 Elite प्रोसेसर के साथ आने वाला भारत का पहला स्मार्टफोन होगा।
Realme GT 7 Pro में 6.78 इंच का Samsung Eco² माइक्रो कर्व्ड OLED डिस्प्ले होगा। जो 120Hz रिफ्रेश रेट को स्पोर्ट करेगा। लीक के अनुसार 128GB से 1TB तक स्टोरेज और 8GB से 28GB तक RAM वाले वेरिएंट होने की उम्मीद है। फोन में 6500mAh की बैटरी के साथ 120W फास्ट चार्जिंग स्पोर्ट होगा। यह स्मार्टफोन में ट्रिपल कैमरा सेटअप है।
iQOO13
iQOO 13 चीनी बाजार में 30 अक्टूबर को लांच होने वाला है यह फोन भी भारती बाज़ार में जल्द ही लांच होगा लेकिन अभी डेट का खुलासा नहीं हुआ है। इस Upcming Phone में भी snapdragon 8 Elite चिपसेट होगा।144Hz रिफरेश रेट वाला BOE Q10 2K LTPO OLED डिस्प्ले होगा। इसके इलावा फोन में 6150mAh बैटरी के साथ 120W फास्ट चार्जिंग स्पोर्ट होगा। फोन OriginOS 5 पर रन करेगा। यहां भी पढ़ें। OnePlus 13 First Look Review
Oppo Find X8
Oppo ने Media Tek चिपसेट के साथ Oppo Find X8 सीरीज को चीन में लांच किया है। खबर है की यह फोन जल्द ही भारती बाजार में लांच होने वाला है। लीक की मानें तो यह फोन नवंबर में लांच हो सकता है।
Oppo Find X8 में 120 रिफ्रेश रेट वाली 6.59 इंच की फ्लैट LTPO OLED स्क्रीन होगी। प्रो वेरिएंट में 6.78 इंच का डिसप्ले होगा। दोनो मॉडल में 4500 निट्स तक पीक ब्राइटनेस होगा ।Find X8 में 50MP का मुख्य कैमरा,50MP का अल्ट्रा वाइड कैमरा, और टेलीफोटो कैमरा सेटअप दिया जायेगा।
दोनो फोन Oppo Find X8 और Oppo Find X8 Pro में Media Tek Dimensity 9400 चिपसेट दिया गया है।जो हाल ही में नया चिपसेट लांच हुआ है। यह फोन Color OS 15 पर आधारित है।