Xiaomi 15 Series Launch Date Confirmed: Snapdragon 8 Elite के साथ होगा लॉन्च

Xiaomi आने वाले कुछ दिनों में Xiaomi 15 Series का विस्तार कर सकती है। जो तकनीकी दुनियां में एक नया मुकाम साबित कर सकता है। इसके तहत Xiaomi 15 और Xiaomi 15 Pro जैसे मॉडल आसकते हैं। बात यह है की Xiaomi 15 Series का बेस मॉडल 3 सी सर्टिफिकेशन वेबसाइट पर देखा गया है। जिसमें इस सीरीज से जुड़ी बड़ी जानकारी सामने आई है। आइए इस ब्लॉग में Xiaomi 15 के बेस वेरिएंट के बारे में विस्तार से जानते हैं।

Xiaomi 15 Series 3सी लिस्टिंग

Xiaomi Upcoming Smartphone ,Xiaomi 15 के बारे में 3सी लिस्टिंग वेबसाइट पर देखा गया है। लीक हुई जानकारी के अनुसार Xiaomi 15 को 24129PN74C मॉडल नंबर के साथ लिस्ट किया गया है।

साथ ही इस वेबसाइट पर इस डिवाइज को MDY-14-EC मॉडल नंबर एडॉप्टर के साथ देखा गया है। और साथ ही 90W क्षमता वाला चार्ज हो सकता है।

Xiaomi 15 Series

Xiaomi 15 Series लॉन्च डिटेल्स

कंपनी ने चीन में टीजर जारी करते हुए कहा है की इस सीरीज (Xiaomi 15 Series) में Hyper OS 2.0 , और AI फीचर्स भी शामिल किया जाएगा।

कंपनी ने यह भी कहा है की Xiaomi 15 Series को 23 अक्टूबर को पेश किया जासकता है।

बतादें की कुछ वेबसाइटों से मालूम हो रहा है की Xiaomi 15 Series में Snapdragon 8 Elite चिपसेट होने की बात कही गई है, जो इस सीरीज को और भी खास बनाता है।

यहां भी पढ़ें । Samsung Galaxy M15 5G Prime Edition

Xiaomi 15 Specifications

Xiaomi 15 Series के Xiaomi 15 मॉडल में अगर डिसप्ले की बात की जाए तो इस फोन में 6.36 इंच का ओएलडी डिसप्ले दिया गया है। स्क्रीन पर 120Hz रिफ्रेश रेट और 1400 निट्स ब्राइटनेस स्पोर्ट हो सकता है।

इस फोन में LPDDR5x RAM और UFS 4.0 इंटरनल स्टोरेज दिया जासकता है।

कैमरा

लीक के अनुसर Xiaomi 15 में रियर पैनल पर ट्रिपल कैमेरा सेटअप मिल सकता है, जिसमें 50MP OmniVision OV50H सेंसर, 50MP अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस, और 50MP Samsung JN1 3× जूम वाल टेलीफोटो लेंस दिया जा सकता है। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 32MP का फ्रंट कैमरा दिया जा सकता है।

वहीं फास्ट चार्जिंग के लिए 90W चार्ज के साथ 4,800mAh की बड़ी बैटरी हो सकती है।

FeatureSpecification
Display6.36-inch OLED
ChipsetSnapdragon 8 Gen 4
Front Camera32 MP
Rear Camera Setup50 MP + 50 MP + 50 MP
Battery4,900 mAh
Fast Charging90W
Wireless Charging50W
Xiaomi 15

Leave a Comment